राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ ने सीएम राहत कोष में भेंट किया 5 लाख 1100 का चेक
चूरू। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ द्वारा काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को 5 लाख 1100 ₹ का चैक भेंट किया गया है। प्रदेश संयोजक अजय पंवार ने बताया कि डोटासरा 18 अगस्त को सीकर उनके निवास पर प्रदेशसभाध्यक्ष यथार्थ खींची ने मिलकर मुख्यमंत्री से संघ के शिष्टमण्डल को मिलवाने का आग्रह किया। इस पर मंत्री डोटासरा ने प्रतिनिधि मंडल को 21 अगस्त को विधानसभा में मुख्यमंत्री से मिलवानें के लिए जयपुर आने को कहा। उसी संदर्भ में प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया के नेतृत्व में प्रदेश सभाध्यक्ष यथार्थ खींची, काँग्रेस नेता हरदयाल सिंह शेखीवास के साथ जिलाध्यक्ष बीकानेर सत्यप्रकाश बाना का शिष्टमण्डल, इंडियन नेशनल काँग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से जयपुर उनके आवास पर मिला। डोटसरा ने कहा कि कोरोना के कारण विधानसभा भी केवल 21 तक ही चलेगी तथा पास जारी करने पर पूर्ण प्रतिबंध होनें के कारण पास जारी नहीं किये जा रहें हैं। मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिलने की भी कोरोना संक्रमण के कारण प्रवेश निषेध होने से सी.एम.ओ. से स्वीकृति नहीं मिलने पर प्रदेशाध्यक्ष डोटसरा ने समायोजित शिक्षाकर्मियों के शिष्टमण्डल से पेंशन प्रकरण पर चर्चा की। शिष्टमण्डल ने आग्रह किया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की अनुपालना कराएं । शिक्षामंत्री ने कहा कि आपके पेंशन प्रकरण पर मुख्यमंत्री से वार्ता करुँगा।शिक्षाकर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में देनें हेतु एकत्र पाँच लाख ग्यारह सौ रु. का चेक मुख्यमंत्री को देने के लिए निवेदन करने पर शिक्षामंत्री ने मुख्यमंत्री से बात की जिस पर उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रुप से मिलना संभव नहीं हो सकता। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि आप चेक लेंलें तथा मुझे दे देना तथा उनकी समस्या पर भी वार्ता कर लेंगे। इसके पश्चात मंत्री डोटासरा ने ई.मीडिया के समक्ष चेक प्राप्त किया तथा प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया से समस्त जानकारी ली।