चौथी ऑनलाइन राजस्थानी राष्ट्रीय काव्य-गोष्ठी 25 को
बीकानेर । मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में राजस्थानी भाषा दिवस के अवसर पर राजस्थानी भाषा में राष्ट्रीय स्तर पर काव्य गोष्ठी के ऑनलाइन आयोजन की चौथी कड़ी इस बार रहेगी खास।
कार्यक्रम समन्वयक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि 25 अगस्त मंगलवार को जूम एप पर सायं 4 बजे आयोजित होने वाली इस गोष्ठी में जोधपुर, बाड़मेर,बीकानेर एवं कटक के प्रतिनिधि कवि भाग लेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि -कथाकार राजेन्द्र जोशी करेंगे वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश भाटिया, जैसलमेर होंगे।
स्वर्णकार ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर की कवयित्री कविता मुखर के संयोजन में राजस्थानी भाषा राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन जूम एप पर आयोजित किया जाएगा । इस बार के मुख्य आकर्षण रहेंगे प्रसिद्ध राजस्थानी एवं हिन्दी भाषा के प्रतिष्ठित कवि-गीतकार एवं ललित निबंधकार सत्यदेव संवितेन्द्र, वे काव्य गोष्ठी में जोधपुर से प्रतिनिधित्व करेंगे। काव्य गोष्ठी में बीकानेर के कवि बाबूलाल छंगाणी बाड़मेर के कवि छैलू चारण “छैल” एवं कटक की कवयित्री पुष्पा सिंघी अपनी राजस्थानी कविताओं के रंग बिखेरेंगे।
कार्यक्रम संयोजक कविता मुखर ने जानकारी देते हुए बताया कि जूम एप पर आयोजित गोष्ठी के लिंक भिजवा दिए गए हैं, यह चौथा अवसर होगा जब मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में यह ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की जाएगी, उम्मीद रहेगी की दर्शकों एवं साहित्य सुधिजनों को राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थानी में साहित्य सृजन में हो रहे बदलाव को जानने का मौका मिलेगा और राजस्थानी भाषा के प्रति लगाव जन-जन की आवाज बनेगा।