AdministrationBikanerEducation

बीकानेर मण्डल वरिष्ठ अध्यापक नियुक्ति कार्यक्रम जारी

बीकानेर 19 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती वर्ष 2018 में चयनित विभिन्न विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों की काउन्सलिंग के जरिए पदस्थापन का कार्यक्रम आज संयुक्त निदेशक बीकानेर संभाग द्वारा जारी कर दिया गया है ।
संयुक्त निदेशक धर्मेन्द्र कुमार जोशी ने बताया कि अंग्रेजी विषय के वरिष्ठ अध्यापकों की काउंसलिंग 22 अगस्त, गणित की 24 अगस्त, विज्ञान की 26 अगस्त, संस्कृत की 28 अगस्त, सामाजिक विज्ञान की 31 अगस्त एवं 01 सितम्बर तथा हिन्दी की 03 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। सामाजिक विज्ञान में 300 अध्यापक होने के कारण कोविड-19 की एडवाइजरी की पालना हेतु उनकी काउंसलिंग की वरियता के निर्माण हेतु विशेष श्रेणी के ( दिव्यांग विधवा परित्यकता एकल महिला भू0पू0सैनिक पति-पत्नि प्रकरण ) शिक्षकों से 27 अगस्त तक श्रेणी निर्धारण हेतु प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए गए हैं ।
संयुक्त निदेशक से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर संभाग में अंग्रेजी के 103, गणित के 121, विज्ञान के 118, संस्कृत के 122, सा० विज्ञान के 300 एवं हिन्दी के 122 वरिष्ठ अध्यापकों को कांउसलिंग के द्वारा नियुक्ति दी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *