ईसीबी के छात्र उदय ने विकसित किया वातावरण में तापमान व नमी को मापने का उपकरण
शोध में बीकानेर का नाम रोशन कर रहा ईसीबी, इलेक्ट्रिकल विभाग के विद्यार्थी का शोध में नवाचार
– मशीन की लागत 870 ₹
बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर (ईसीबी) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत छात्र उदय भास्कर ने वातावरण में तापमान व नमी को मापने एवं उसके विश्लेषण के लिए अभूतपूर्व उपकरण विकसित किया है। यह उपकरण सहायक आचार्य एवं विद्युत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विकास शर्मा के निर्देशन में तैयार किया गया है।
आरडूइनो (Arduino) व सेंसर के जरिए यह वातावरण के तापमान व नमी को नापकर आगे लगे एलसीडी स्क्रीन पर दर्शाने के साथ ही सर्वर पर भी अपलोड करता रहता है। इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने से डाटाबेस को एक्सेस कर वहाँ के वास्तविक व बीते दिनों के तापमान देखा जा सकता हैं। साथ ही मेटलैब सॉफ्टवेयर द्वारा नमी एवं तापमान से जुड़े सहसंबंधी उतार चढ़ाव के अध्ययन करने में भी कारगर है। तापमान व नमी निर्धारित दायरे से बाहर जाने पर यह उपकरण स्वचालित रूप से ईमेल और ट्वीट के जरिए अधिकृत व्यक्ति या समुदाय को सचेत करता है जिससे आनेवाले खतरों को टाला जा सकता है , यह विशेषताएं इसे अन्य उपकरणों से अलग बनाती है।
नगण्य विद्युत खर्च और कुशल लागत से विकसित यह उपकरण घरों, अस्पतालों, कार्यालयों, विद्यालयों जैसे सामाजिक जगहों पर भी आसानी से लगाया जा सकता है। शीतगृह , प्रयोगशालाओं ,फैक्टरी जैसे तापमान संवेदनशील जगहों पर निरंतर निगरानी के लिए काफी कारगर सिद्ध है। उदय ने बताया कि इसकी लागत 870 ₹ के करीब आई है। ईसीबी प्राचार्य जय प्रकाश भामू ने विद्याथी को बधाई देते हुए बताया की ईसीबी प्रयासरत है की प्रत्येक विद्यार्थी राष्ट्र में शोध हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दे समाज की हर समस्या का शोध के माध्यम से समाधान निकले l
ईसीबी प्रयासरत है की प्रत्येक विद्यार्थी राष्ट्र में शोध हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दे समाज की हर समस्या का शोध के माध्यम से समाधान निकले l
डॉ. जय प्रकाश भामू, ईसीबी प्राचार्य