BikanerIndiaInternationalSports

अन्तरराष्ट्रीय पर्वतारोही स्व. मगन बिस्सा को राष्ट्रीय तेंजिंग नोर्गे एडवेंचर अवार्ड

बीकानेर। भारत सरकार के युवा मामले व खेल मंत्रालय द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ पर्वतारोही व साहसी खेलों में अग्रणी को तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2019 का लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड के लिये अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतारोही बीकानेर के मगन बिस्सा का चयन किया गया है। पूर्व में पर्वतारोहण के लिये अर्जुन अवार्ड ही दिये जाते रहे लेकिन कुछ वर्ष पहले से एडवेंचर में लेंड, वाटर व एयर के लिये उल्लेखनीय प्रदर्शन करने पर तथा एक लाइफ टाइम एडवेंचर अवार्ड प्रदान किया जाने लगा जो अर्जुन अवार्ड के समकक्ष है। नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में चयनित पर्वतारोही को राष्ट्रपति द्वारा अवार्ड में कांस्य प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ती पत्र, ब्लेजर व टाई और पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।  पर्वतारोहण को प्रोत्साहन करने का श्रेय मगन बिस्सा को जाता है जिन्होने 1978 से एक कार्यक्रम के माध्यम से साहसी गतिविधियों को प्रारंभ किया जिसका परिणाम यह रहा कि अब पूरे देश में बीकानेर साहसी गतिविधियों ंमें अग्रणी है। राॅक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, पर्वतारोहण अभियान, पैरासेलिंग, हाॅट एयर बैलूनिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग, राफ्टिंग, माइक्रोलाइट, बंगी जम्पिंग, पैरा प्लेन, दिव्यांगों के लिये कार्यक्रम, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा संगठन, केन्द्रीय विद्यालय सहित युवा मामले व खेल विभाग द्वारा प्रायोजित साहसी कार्यक्रमों का आयोजन मगन बिस्सा के निदेशन में किये जाते रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *