AstrologyBikaner

30 सितम्बर से कोरोना महामारी से निजात मिलनी शुरू हो जाएगी , पढ़ें पूरी खबर

99 प्रतिशत किसी वैक्सीन की जरूरत नही पड़ेगी

बीकानेर। सूर्य और मंगल का स्व राशि में प्रवेश 14 और 16 अगस्त को हो गया है, जो सुखद होता है परंतु इनका दृष्टि सम्बन्ध अच्छा नही होने से देश के लिए नुकसान दायक रहेगा । ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार अभी शनि, राहु का षडाष्टक योग चल रहा है । अब सूर्य शनि का षडाष्टक योग चालू हो गया । शासन प्रशासन में अनहोनी घटनाएं,राजनीतिक उठापटक तेज होगी । 30 अक्टूम्बर तक कई राज्यो में राष्ट्रपति शासन का योग बन रहा है । सभी पार्टियों के शीर्ष नेताओं के लिए चुनोती भरा,विशेष तौर से देश और विदेश के रास्ट्राध्यक्षो हेतु मारक समय प्रतीत हो रहा है । सीमा विवाद का कुछ हद तक निदान निकल जायेगा । पड़ोसी देशों से सुलह होगी ।

सामाजिक धार्मिक उन्माद की समस्याये खड़ी होगी । विदेश ओर आर्थिक नीति में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा । जिससे विदेशी व्यापार में बढ़ोतरी आर्थिक सुधार होगा ।

राम मंदिर के भव्य निर्माण में बाधाएं खड़ी होगी,निर्माणाधीन जगह किसी प्रकार की क्षति ओर जन हानि का योग है । मंदिर निर्माण 2026 से पूर्व अपने सही स्वरूप में नही आएगा ।

30 सितम्बर 2020 से कोरोना महामारी से निजात मिलनी शुरू हो जाएगी । 30 नवम्बर 2020 के बाद छुटपुट घटनाओं को छोड़कर कोरोना बीमारी समाप्त हो जाएगी वैसे वायरस है वर्षो बाद समाप्त होता है । 99 प्रतिशत किसी वैक्सीन की जरूरत नही पड़ेगी ।
मौसम के हिसाब से प्राकृतिक आपदा का योग है कही जलावृष्टि कही सूखा रहेगा ।
जिन लोगो की कुंडली मे शनि कमजोर है ,जिनके शनि दशा चल रही है या शनि की साठे सती या थड़ेया चल रहे उनको शारीरिक ,मानसिक और आर्थिक परेशानी होगी ।

ये करें उपाय 👇

  1. शनिवार को 1 किलो लकड़ी का कोयला 1 किलो नमक घर से पश्चिम दिशा में निर्जन जगह गाड़ दे ऐसा 3 शनिवार करे ।
  2. 3 काली चपल स्लीपर 3 शनिवार जरूरतमंद को दान करे ।
  3. भेरूजी के दर्शन करें 2 इमरती भोग लगावे ओर 2 इमरती कुतो को खिलावे ।
  • पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा
    9413481194

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *