ये पब्लिक है सब जानती है… पीबीएम की शिकायतों के बारे में डाॅ कल्ला ने दिए निर्देश
पीबीएम अधीक्षक से की दूरभाष पर वार्ता
बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में चाहे बात चिकित्सकों के व्यवहार की हो, ड्यूटी को लेकर हो, साफ सफाई या अनियमितताओं की हो इन सबसे मरीज व परिजनों को सीधे जूझना पड़ता है। फिर यह पीड़ा आमजन तक पहुंचती है। इस अस्पताल की अनियमितताओं को लेकर कई आन्दोलन हुए, जांच कमेटियां गठित हुई, आमजन की पीड़ा को झुठलाया गया, दबाया गया। इस तरह यह अस्पताल भी अव्यवस्था की गंभीर बीमारी से संक्रमित होता रहा, लेकिन सही उपचार आज तक नहीं मिला। ये बातें जब जनता द्वारा वीडियो के साथ साक्ष्य के रूप में डाॅ बी डी कल्ला के ध्यान में लाई गई तो उन्होंने तत्काल जिम्मेदारों को सुधार के निर्देश दे दिए। अब देखना यह है कि इन निर्देशों के परिणाम क्या आते हैं? पीबीएम प्रशासन इस मुगालते में नहीं रहें कि पब्लिक को क्या पता चलेगा, चलने दो, लेकिन उन्हें समय रहते यह भ्रम दूर कर लेना चाहिए, वरना यह पब्लिक है सब जानती है, अन्दर क्याहै , बाहर क्या है सब जानती है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि इस अस्पताल की नकारात्मक छवि से उन चिकित्सकों व स्टाफ की भावना आहत होती है जो वास्तव में सेवा और समर्पण भाव से मरीज की मदद करते हैं। ऐसे चंद लोगों के कारण यह पीबीएम चल रहा है।
क्या किया डाॅ कल्ला ने
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने सोमवार को बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय के कोविड वार्ड में व्यवस्थाओं के बारे में जिला कलक्टर नमित मेहता से दूरभाष पर वार्ता की। डॉ. कल्ला ने बीकानेर के लोगों से इस वार्ड की समस्याओं के बारे में प्राप्त फीडबैक से जिला कलक्टर को अवतगत कराते हुए इनके समाधान के बारे में निर्देश प्रदान किए।
डॉ. कल्ला ने जिला कलक्टर को बताया कि कोराना वार्ड के बारे में रोगियों द्वारा उन तक यह शिकायत बराबर पहुंचाई जा रही है कि सीनियर डॉक्टर्स इस वार्ड में कम जाते हैं, वहां केवल रेजीडेंट डॉक्टर्स ही चिकित्सा कर रहे हैं। उन्होंने जिला कलक्टर को कोविड वार्ड के शौचालयों की साफ-सफाई के बारे में सोशल मीडिया पर आए कई वीडियों के बारे में भी बताया कि इनमें मरीजों द्वारा अव्यवस्थाओं की शिकायत की जा रही है।
जलदाय मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को जिला कलक्टर ने अवगत कराया कि कोविड वार्ड में कैमरे लगाए हुए हैं, इनके माध्यम से यह पता चलता है कि वार्ड में कौन-कौन से चिकित्सक, कितनी बार विजिट कर रहे हैं। साथ ही वार्ड की सफाई व्यवस्था पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जा रही है। इस बारे में पीबीएम चिकित्सालय के अधीक्षक से भी नियमित तौर पर रिपोर्ट ली जा रही है।
डॉ. कल्ला ने पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सलीम से भी दूरभाष पर बात की और कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं के बारे में निर्देश प्रदान किए। उन्होंने वार्ड में हो रही असुविधाओं के बारे में मरीजों एवं परिजनों की ओर से आ रही शिकायतों को प्राथमिकता से दूर करने के निर्देश दिए।
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने पीबीएम अधीक्षक को निर्देश दिए कि अस्पताल प्रबंधन मुस्तैदी से काम करते हुए कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं को संवेदनशीलता से ले। वहां साफ-सफाई की व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जाए और मरीजों की सुविधाओं पर पर्याप्त ध्यान दिया जाए।