मौसम विभाग ने जारी किया बीकानेर संभाग में ऑरेंज अलर्ट , जोधपुर संभाग में भी संभावना
बीकानेर। भारतीय मौसम विभाग ने बीकानेर में दो दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर व नागौर जिले में कहीं कहीं मेघ गर्जना, वज्रपात तथा भारी अथवा अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा मंगलवार को बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली व नागौर जिलों में कहीं कहीं मेघ गर्जना, वज्रपात तथा भारी अथवा अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। इस दिन खासकर बीकानेर, श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर अत्यंत अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक ऑरेंज अलर्ट में भारी बारिश में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर वर्षा होती है तथा रेड अलर्ट में अति भारी बारिश में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर बारिश होती है।
मौसमी साइट एक्यूवेदर के अनुसार बीकानेर में सोमवार सुबह 30 डिग्री सेल्सियस तापमान चल रहा है। इसका दिन में अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस तथा रात में 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हवा की रफ्तार 7 किमी/घंटा के आसपास तथा हवा में नमी 81 प्रतिशत है।