राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार पार, 687 नए पाॅजीटिव आए
बीकानेर/जयपुर। राजस्थान में 16 अगस्त को कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार के पार चला गया है। रविवार को जयपुर से आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना प्रदेश में 687 और नए केस आए हैं । इसमें अलवर में 27, बीकानेर में 49, उदयपुर में 38 नागौर में 24 सीकर में 39, कोटा में 48 अजमेर में 47, बारां में 28, पाली में 27, जालौर में दो, भरतपुर में 31, करौली में तीन, हनुमानगढ़ में दो, टोंक में 28, सवाई माधोपुर में 21, बूंदी में 15, झालावाड़ में 18, जैसलमेर में दो, गंगानगर में पांच, चित्तौड़गढ़ में 28, डूंगरपुर में दो, जयपुर में 66, भीलवाड़ा में 20, बाड़मेर में 40, जोधपुर में 57 व झुंझुनू में 20 नए मामले आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 60666 तक पहुंच गई है इनमें से 14265 एक्टिंग पॉजिटिव कोरोना मरीज हैं। रविवार सुबह 10:30 बजे तक हुई 13 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 875 तक पहुंच गई है।
Today’s total positive till 10.30 am is 687
Alwar 27 Bikaner 49
Udaipur 38
Nagaur 24 Sikar 39
Ajmer 47
Kota 48
Baran 28
Pali 27
Jalore 2
Bharatpur 31
Karauli 3
Hanumagarh 2
Tonk 28
Sawaimadhopur 21
Bundi 15
Jhalawar 18
Jaisalmer 2
Ganganagar 5
Chittorgarh 28
Dungarpur 2
Jaipur 66
Bhilwara 20
Barmer 40
Jodhpur 57
Jhunjhunu 20
Cumulative positive 60666
Active cases 14265
Today’s death reported till 10.30 am is 13
Total death in state 875