IndiaSports

धोनी और रैना ने ली अन्तरराष्ट्रीय किक्रेट से विदाई

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट के दो बड़े स्टार किक्रेटर महेंद्र सिंह धोनी व सुरेश रैना ने आज अन्तरराष्ट्रीय किक्रेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी जवानी है। इस गीत के साथ भारतीय क्रिकेट के स्टार प्लेयर 39 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को सन्यास ले लिया। सात नंबर की जर्सी में मैदान में उतरने वाले धोनी अपने ताकतवर शाॅट के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। माही की कप्तानी में भारतीय टीम ने अनेक रिकाॅर्ड तौड़े। माही जब तक मैदान में रहते तब तक टीम इंडिया की जीत की उम्मीद बनी रहती। धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया जीत का शतक भी लगा चुकी है। धोनी के प्रशंसकों के लिए एक राहत की बात यह है कि माही आईपीएल में खेलते रहेंगे। इधर माही के दोस्त और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले सुरेश रैना ने भी अन्तरराष्ट्रीय किक्रेट को अलविदा कह दिया है। अपने किक्रेट करियर में 18 टैस्ट, 226 वनडे तथा 78 ट्वंटी ट्वंटी मैचौं में जलवां दिखा चुके रैना भी माही की तरह आईपीएल खेलते रहेंगे। ध्यान रहे कि धोनी और रैना ने कई साझेदारी पारियां खेली और अपने प्रशंसकों की तालियां बटोरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *