Bikaner

एक शाम देश के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का समय बदला

बीकानेर, 14 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष मंे अगस्त क्रान्ति सप्ताह के तहत 15 अगस्त को 4 बजे रवीन्द्र रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ’एक शाम देश के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता द्वारा शनिवार सायं 6 बजे से निषेधाज्ञा प्रभावी करने के मद्देनजर कार्यक्रम के समय में बदलाव किया गया है, ताकि सायं 6 बजे समस्त लोग अपने घर पहुंच सके।
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड बीकानेर के सहसंयोजन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विकास हर्ष ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर के युवा कलाकार जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, प्रस्तुति देगें। कार्यक्रम में देशगीत, नृत्य आदि की एकल एवं सामूहिक प्रस्तुतियां दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *