भारी बारिश ने मचाई राजधानी जयपुर में तबाही, देखें वीडियो
जयपुर। भारी बारिश ने राजधानी में ने जबरदस्त तबाही मचा दी है जानकारी के अनुसार जयपुर में आज एक ही दिन में 132 एमएम बारिश हो चुकी है और अब तक कुल 651 एमएम बारिश होने की जानकारी मिली है। कई इलाकों में खड़ी कारें व बाइक पानी में डूबी हुई है। जानकारी के अनुसार विधायकपुरी थाना परिसर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा, दीवार के नीचे खड़ी कार भी आई हादसे की चपेट में, सांगानेर क्षेत्र में भी दर्जनभर कच्चे मकान धराशायी हुए हैं। बचाव के लिए अजमेर से एसडीआरएफ की जयपुर रवाना हो चुकी हैं।