BikanerEducationRajasthan

एसकेआरएयू में अब पढेंगे म्यांमार के विद्यार्थी

बीकानेर, 13 अगस्त। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में अब म्यांमार के तीन विद्यार्थी भी पढ़ेंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत इन विदेशी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय आबंटित किया है। उल्लेखनीय है कि गत 30 जुलाई को विश्वविद्यालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के बीच इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। इस एमओयू के बाद पहली बार विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों के पढ़ने की राह खुली है।
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के तहत तीन विद्यार्थियों को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने की स्वीकृति प्रदान की है। इनमें एक छात्र तथा दो छात्राएं सम्मिलित हैं। क्याव साइन ओउंग एमएससी (बीज विज्ञान एवं तकनीक) की पढ़ाई करेंगे। वहीं मे म्यात नोई खिन तथा म्यात थू नेंग एग्री बिजनेस मैनेंजमेंट में मास्टर डिग्री करेंगी। इन विदेशी विद्यार्थियों को जनरल स्काॅलरशिप स्कीम और मैकांग गंगा काॅ-ऑपरेशन स्काॅलरशिप स्किम के तहत यह स्वीकृति मिली है।
कुलपति ने कहा कि इस शुरूआत से विश्वविद्यालय की देश-विदेश में ख्याति बढ़ेगी। विश्वविद्यालय द्वारा कृषि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न स्तरीय संस्थाओं के साथ एमओयू किए गए हैं। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आई. पी. सिंह ने बताया कि भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के एमओयू पर परिषद के महानिदेशक दिनेश के. पाटनिक और कुलपति प्रो. सिंह ने हस्ताक्षर किए थे। विश्वविद्यालय द्वारा गत वर्ष पहल करते हुए बीकानेर के तीनों राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों तथा राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र सहित विभिन्न संस्थाओं के साथ एमओयू किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *