BikanerRajasthanSociety

सोशल मीडिया पर आई ‘ग्रेड पे 3600’ को लेकर ट्वीट की बाढ़, बनाया इतिहास

बीकानेर। कोरोना काल में अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में इकट्ठा नहीं होने की मजबूरी ने सरकारी कर्मचारियों को सोशियल मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा है। ऑफलाइन आन्दोलन में 500 से 1000 तक सिमट जाने वाली भीड़ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाखों में पहुंचना भी एक बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। यह संख्या सरकार को आइना दिखाने के लिए पर्याप्त मानी जा सकती है या यूं कहें कि यह सरकार के लिए बड़ा अलार्म है। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान जिला इकाई बीकानेर के जिला प्रचार मंत्री मनीष विधानी ने बताया कि कनिष्ठ सहायकों ने कल 12 अगस्त 2020 को सीएम के टि्वटर पर ‘ग्रेड पे 3600’ के ट्वीट की बाढ़ ला दी। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने तकरीबन 11 लाख से ज्यादा ट्वीट कर इतिहास बना दिया है। कार्मिकों ने एक ऐतिहासिक अभियान चलाया ताकि उनकी मांगे सरकार सुन सके । मंत्रालयिक कर्मचारियों ने हर परिस्थिति में कार्य में सहयोग किया है। इसी संबंध में मंत्रालयिक कर्मचारियों की पुरानी मांग ग्रेड पे 3600 को मनवाने के लिए शिक्षा विभाग के सभी कनिष्ठ सहायकों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के माध्यम से अपनी मांग रखी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कनिष्ठ सहायक के लिए ग्रेड पे 3600 को न्याय पूर्ण तरीके से लागू कर अधिसूचना जारी करने की अपील की। साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ बीकानेर की ओर से आगे भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे। अगर सरकार ने नहीं सुनी तो आंदोलन की राह पर भी जाना पड़ सकता है। शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी पूर्ण रूप से तैयार हैं । वही बैठक के बाद आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *