शहर की महिलाओं के लिए अपना ख्वाब जीने का मौका
“बिग मेमसाब डिजिटल ” (जियो अपना ख्वाब )
बीकानेर ..
आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे न्यूज पोर्टल द इंडियन डेली पर विज्ञापन देकर अपने कारोबार को दें विस्तार। खास खास खबरों को पढ़ने के लिए theindiandaily.in लिंक पर क्लिक करें। हम महिलाओं के लिए लाए यह खास खबर -पूरी पढ़ें 👇
बीकानेर। एक तरफ जहा पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी के चलते नेगेटिव माहौल में हैं वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोग नेगेटिविटी में भी पाॅजिटिविटी ढूंढने के प्रयास करते हैं और बीकानेर का बिग ऍफ़ एम् इसी दिशा में हमेशा काम करता नज़र आता है, तभी तो घर बैठी हमारी महिलाओं के लिए भी उनके टैलेंट को दिखाने का अवसर लेकर आया है ”बिग मेमसाब डिजिटल ” के रूप में ….
बात करते हुए सेल्स हेड निखिल महला ने बताया कि ’बिग ऍफ़ एम् समय समय पर अपने श्रोताओं के लिए कुछ अनोखे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है इसी कड़ी में शादी शुदा महिलाओं को अपने हुनर से नई पहचान दिलाने का प्रयास पिछले 10 सालों से ‘बिग सावन क्वीन ’ के रूप में रहा, इस बार कोरोना महामारी की वजह से ये आयोजन सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार आयोजित नहीं किया गया और इसी के चलते हमारी महिला श्रोताओं का बहुत निवेदन देखने को मिला कि उनके लिए कुछ किया जाये और हमारे श्रोताओ के इसी प्यार को देखते हुए बिग ऍफ़ एम् की टीम ने “बिग मेमसाब डिजिटल ” कार्यक्रम बनाया है,
जिसके तहत ऑडिशन से लेकर फिनाले तक सब कुछ ऑनलाइन प्लान किया गया है l ’बिग मेमसाब डिजिटल ’ में 3 केटेगरी रखी गई है, गायन, नृत्य और कविता वाचन ,इन् तीनो केटेगरी के लिए शादीशुदा महिलाएं घर से अपना एक मिनट तक का वीडियो बनाकर भेज सकती हैंl सिंगिंग में बिना म्यूजिक के गाना है और नृत्य किसी भी गीत पर किया जा सकता है जबकि कविता वlचन में स्वयं की कविता बोलनी है l ऑडिशन के रूप में ये वीडियो व्हाट्सप्प नंबर 9136130927 पर अंतिम तारिख 18 अगस्त तक भेजे जा सकते हैं l
एक महिला एक ही केटेगरी के लिए पार्ट ले सकती है , पार्ट लेने के लिए किसी भी प्रकार की कोई ऐज लिमिट नहीं है और वही महिला पार्ट ले सकती है जिसका पीहर या ससुराल बीकानेर हो l ऑडिशन में हर केटेगरी में से टॉप 10 कैंडिडेट्स निकाले जायेंगे और उनके आगे के राउंड्स होने के बाद हर केटेगरी से एक विनर ‘बिग मेमसाब डिजिटल ’ का ख़िताब जीतेगी …
एक्टिविटी का संयोजन करने वाले बिग आर जे रोहित ने कहा है कि ‘हमारा उद्देश्य हमारे घरों की महिलाओं के हुनर को सामने लाना है ताकि शादी के बाद पारिवारिक और सामाजिक ज़िम्मेदारियों के चलते उन्होंने जो अपना टैलेंट भुला दिया है वही टैलेंट, वही सपने जीने का एक बार फिर से उनको मौका मिले, नाम और शोहरत पाने का मौका मिले, आखिर वो हमारे लिए अपना सब कुछ छोड़कर समर्पित भाव से अपनी ज़िम्मेदारी निभाती है तो उनके लिए हम सभी इतना तो कर ही सकते हैं कि घर पे उनके टैलेंट का एक वीडियो बनाकर ‘बिग मेमसाब डिजिटल ’ के लिए भेज सके और उन्हें कह सकें …..”जियो अपना ख्वाब ”