BikanerHealthRajasthan

चूरू, भीलवाड़ा, भरतपुर, पाली, सीकर, बाड़मेर और डूंगरपुर में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में आएगी तेजी

– मुख्यमंत्री ने किया प्रस्ताव का अनुमोदन
– सात मेडिकल कॉलेजों के लिए 819 करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि मंजूर
जयपुर, 11 अगस्त। राज्य सरकार ने प्रदेश के 7 जिलों में सोसायटी के अधीन
संचालित होने वाले नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए और
पांच कॉलेजों में 50 अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अतिरिक्त धनराशि जारी करने का
निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन कॉलेजों के लिए कुल संभावित लागत राशि
2411.88 करोड रूपए और भारत सरकार द्वारा स्वीकृत राशि 1623 करोड़ रूपए के बीच के
अंतर के रूप में 819.49 करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
प्रस्ताव के अनुसार, भीलवाड़ा, भरतपुर, पाली, चूरू, सीकर, बाड़मेर और डूंगरपुर जिलों
में राजस्थान मेडिकल सोसायटी (राजमेस) के अधीन नए चिकित्सा महाविद्यालय संचालित
किए जाएंगे। प्रथम चरण में इन महाविद्यालयों में 100 सीटों पर प्रवेश के लिए प्रति कॉलेज
185 करोड रूपए की लागत राशि स्वीकृत की गई, जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार की
हिस्सेदारी 50.40 की है। केन्द्र सरकार द्वारा इनमें से पांच चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रत्येक
हेतु 50 अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए प्रति कॉलेज लागत राशि में 80 करोड रूपए की
वृद्धि की स्वीकृति भी दी है।
श्री गहलोत ने सभी सात नए मेडिकल कॉलेजों के लिए वास्तविक लागत राशि और
विस्तृत कार्ययोजना के आधार पर कुल परियोजना राशि के बीच के अंतर के साथ-साथ पांच
कॉलेजो भीलवाड़ा, भरतपुर, पाली, चूरू एवं डूंगरपुर में प्रति कॉलेज 50 अतिरिक्त सीटों पर
प्रवेश के चलते लागत राशि में अभिवृद्धि सहित कुल 81949 करोड़ रूपए वहन करने को
मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि इस अतिरिक्त राशि से सात नए चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध
होने वाले जिला अस्पतालों में मरम्मत, उन्नयीकरण और बेड संख्या में वृद्धि के कार्य किए
जाएंगे। राज्य सरकार के इस निर्णय से सभी सातों चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण कार्यों
में गति आएगी तथा बढ़ी हुई 250 सीटों सहित कुल 950 सीटों पर प्रवेश के साथ
महाविद्यालयों का संचालन सुचारू रूप से हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *