आरटीई के अंतर्गत प्रवेश रिपोर्ट अब 20 अगस्त
बीकानेर। आरटीई के अंतर्गत प्रवेश के लिए स्कूलों में रिपोर्टिंग हेतु अब 20 अगस्त कर दी गई है। पूर्व में यह 7 अगस्त थी। पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल के नेतृत्व में सोमवार को अतिरिक्त निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, अशोक सांगवा से एक प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत कर बताया कि 30 जुलाई 2020 को लॉटरी निकलने के बाद आवेदन पत्र संबंधित स्कूलों में जमा कराने हेतु अभिभावकों को मात्र 5 कार्य दिवस ही मिले। अतः इस कार्य के लिए कम से कम 10 दिवस की वृद्धि की जानी चाहिए। ज्ञापन में आरटीई के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पत्र की आनलाइन रिपोर्टिंग के लिए स्कूल प्रबंधन को अभिभावकों के लिए निर्धारित तारीख से कम से कम तीन चार दिन अधिक दिए जाने की मांग करते हुए बताया गया है कि हजारों स्कूल आरटीई का आनलाइन वर्क ई मित्र या किसी अन्य स्थान से कराते हैं। रोज रोज एक काम के लिए जाना संभव नहीं हो सकता है। अंतिम दिनांक को सर्वर बहुत ही धीरे धीरे काम करता है। इसलिए इस हेतु विद्यालय प्रबंधन को तीन चार दिन अतिरिक्त दिए जाने चाहिए। इस दौरान अतिरिक्त निदेशक सांगवा ने आश्वासन दिया कि आज ही अंतिम तारीख को दस दिन तक बढाए जाने के निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि पैपा ने भी दस दिनों की वृद्धि हेतु ही विभाग से मांग की थी। खैरीवाल के साथ प्रतिनिधि मंडल में कृष्ण कुमार स्वामी, डॉ अभय सिंह टाक व घनश्याम साध सम्मिलित थे।