अब मरू नायक मंदिर के होंगे ऑनलाइन दर्शन
बीकानेर। हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी महा उत्सव बीकानेर के प्राचीन मंदिरों में से एक मरू नायक मंदिर में मनाया जाएगा। मरूनायक मंदिर के
ट्रस्टी
घनश्याम लखाणी ने बताया इस बार कोरोना महामारी के चलते मंदिर के अंदर यूट्यूब पर लाइव दर्शन चलाने की सुविधा की गई है। लखाणी ने सभी भक्तजनों से आग्रह किया है कि वे अपने अपने घर में बैठकर लाइव दर्शन करे।

