BikanerEducationSociety

राजस्थानी कविता लेखन प्रतियोगिता में आचार्य प्रथम, जिला कलक्टर सोमवार को करेंगे सम्मानित

कोरोना जागरूकता अभियान

बीकानेर। कोरोना जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राजस्थानी कविता लेखन प्रतियोगिता में युवा कवि हरि शंकर आचार्य की कविता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिला कलेक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाले समारोह में आचार्य को सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना जागरुकता अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा रंगोली, स्लोगन, कविता (हिंदी, राजस्थानी एवं उर्दू), चित्रकला, अनुशासित बाजार, और वीडियो क्लिप प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। इनमें आमजन ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अब जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में होने वाले समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। राजस्थानी कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले आचार्य वर्तमान में स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) के पद पर कार्यरत हैं। आचार्य के तीन काव्य संग्रह करमां री खेती, पेटू राम रो पेट और क्यूं रचूं कविता प्रकाशित हो चुके हैं। नगर विकास न्यास के मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार से सम्मानित आचार्य मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कृत हो चुके हैं। बाल विवाह की रोकथाम पर आचार्य द्वारा निर्मित वीडियो फ़िल्म ‘ना परना म्हने छोटी उमर में’ खासी लोकप्रिय हुई। आचार्य वर्तमान में जनसम्पर्क सेवा के अधिकारियों के संगठन ‘प्रसार’ के प्रदेश उपाध्यक्ष (क्षेत्रीय) का दायित्व सम्भाल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *