BikanerBusiness

मैथी के भावों में उछाल, बना सकती है अच्छे भाव, सरसों में ग्राहकी शानदार

5
(2)

बीकानेर। कोरोना काल के बावजूद मंडी में कुछ जिंसों के बेहतर प्रदर्शन की खबर कारोबारियों के लिए राहतकारी मानी जा सकती है। पिछले करीब एक सप्ताह में मोठ को छोड़ दें तो मैथी, ग्वार, चणा, सरसों आदि के भावों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। मंडी कारोबारियों के अनुसार मैथी के भावों में जबरदस्त उछाल है। इसकी डिमांड भी शानदार है और नए भाव भी बन सकते हैं। वहीं सरसों में भी अच्छी ग्राहकी है। इसके अलावा इसबगोल में शुक्रवार को 11000-11900 के भाव थे। वहीं जीरा के 9500 से 12000 तथा तारामीरा 3600 से 3700 के भाव चल रहे हैं। मैथी में एक अगस्त को नीचे में 4500 तथा ऊपर में 5000 के भाव चल रहे थे जो 8 अगस्त को बढ़कर नीचे में 6100 तक तथा ऊपर में दोपहर तीन बजे तक 6400 तक चले गए। सरसों में भी एक अगस्त को नीचे में भाव 4300 तथा ऊपर में 4400 के थे जो 8 अगस्त को नीचे में 100 रूपए उतरें, लेकिन ऊपर के भाव 4800 रूपए तक पहुंच गए।
नोखा में बड़ी मात्रा में पैदा होता है मोठ
नोखा की मिट्टी मोठ की पैदावार के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है। एक-दो बारिश में अच्छी फसल मिल जाती है। जबकि इस बार अच्छी बारिश के चलते बम्फर पैदावार की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इसके भावों में गिरावट देखी जा रही है। एक अगस्त को नोखा मंडी में मोठ के भाव 6000 से 7150 थे जो आठ अगस्त को गिरकर 5800 से 6800 तक आ गए। मोठ की राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र में अच्छी डिमांड रहती है। वहां लोग नियमित रूप से मोठ का सेवन करते हैं। इसके अलावा होटल उद्योग में भी इसकी अच्छी डिमांड रहती है।
इनका कहना है-
मेथी ऊपर में 7200 में बहुत बिकी हुई है। इसकी डिमांड बहुत अच्छी है। इसलिए नए भाव बन सकते हैं। सरसों में ग्राहकी शानदार है। दोनों आइटम शाॅर्टेज आइटम है।
– वीरेन्द्र कुमार बुच्चा, मंडी कारोबारी, नोखा

नोखा मंडी में जिंसों के भाव पर एक नजर
1 अगस्त
जिंस     भाव
मोठ 6000-7150
ग्वार 3300-3650
मैथी 4500-5000
चना 3750-3850
सरसों 4300-4400
2 व 3 अगस्त को रविवार व रक्षाबंधन अवकाश
4 अगस्त
मोठ 6000-7000
ग्वार 3400-3785
मैथी 5000-5500
चना 3750-3850
सरसों     4300-4500
5 अगस्त
मोठ 5800-6900
ग्वार 3400-3757
मैथी 5000-5575
चना 3750-3850
सरसों     4300-4500
6 अगस्त
मोठ 5800-6900
ग्वार 3500-3850
मैथी 5200-5700
चना 3750-3850
सरसों     4300-4650
7 अगस्त
मोठ 5800-6900
ग्वार 3750-3950
मैथी 5500-6025
चना 3750-3850
सरसों     4300-4650
8 अगस्त
मोठ 5800-6800
मैथी 6100-6400
ग्वार 3600-3800
मैथी    5800-6400
इसबगोल 11000-12000
तारामीरा 9000-12000
चना 3750-3950
सरसों     4200-4800

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply