बीकानेर में कोरोना कल तक : आ चुके 2557 पाॅजीटिव, दूध डेयरियां बन सकती हैं आफत
बीकानेर। बीकानेर में शनिवार तक कुल 2557 कोरोना पाॅजीटिव आ चुके थे। इनमें से 1828 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 56 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही बीकानेर में कल तक 673 मरीज ही एक्टिव कोरोना पाॅजीटिव रहे हैं। बता दें कि जिले में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से 75 से 80 मरीज रोज आ रहे हैं। सीएमएचओ कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में कल एक ही दिन में 118 कोरोना पाॅजीटिव मरीज आ चुके थे। यह आंकड़ा जिले में कोरोना वायरस की भयावहता को दर्शाता है। ऐसे में जिला प्रशासन को कोरोना नियंत्रण की योजना में बदलाव लाने की जरूरत महसूस की जा रही है। प्रशासन को भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगाहें रखनी होगी। इनमें शहर में अनेक ऐसी दूध की दुकानें नजर आ जाएगी जहां न केवल भीड़ उमड़ती है बल्कि सोशियल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। खासकर शहर की प्रमुख गौशालाओं में हर सुबह 7 बजे के करीब ऐसा दृश्य देखने को मिल जाएगा। जहाँ 70-80 लोग एक दूसरे से सटकर दूध लेने को विवश हो रहे हैं। ऐसे दृश्य शहर में कोरोना संक्रमितों की विस्फोटक स्थितियां पैदा कर सकते हैं। ये स्थितियां शहर के लिए बड़ी आफत बन सकती हैं। इसलिए जिला प्रशासन को इस संबंध में तत्काल कोई कदम उठाना चाहिए।