वसुंधरा की पीएम मोदी से मुलाकात की संभावना
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकती है। सूत्रों की माने तो मोदी और राजे के बीच यह शिष्टाचार भेंट संभव है। गौरतलब है कि राजे पिछले 3 दिनों से दिल्ली में ही है। जहां उनका भाजपा के केंद्रीय संगठन के साथ आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात जारी है। सूत्रों के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अब राजे की प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की संभावनाएं जोर पकड़ती जा रही है। हालांकि राजे और उनके कार्यालय की तरफ से इस बारे में अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन सूत्र मोदी राजे के बीच मुलाकात की प्रबल संभावनाएं जता रहे हैं।

