BikanerHealthRajasthan

…तो राजस्थान में कल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 50,000 को छू जाएगा

बीकानेर । राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से रोजाना 1000 से भी ज्यादा कोरोना पाॅजीटिव मरीज आ रहें हैं । आज भी 1151 कोरोना पाॅजीटिव मरीज आए हैं। यदि कल भी यह सिलसिला जारी रहा तो शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के अंक को छू जाएगा। यह सिलसिला आगे न बढ़े इसके लिए सरकार को अपनी योजना में बदलाव लाना होगा। साथ ही प्रदेश की जनता को भी इस वायरस के चरित्र को समझते हुए अपनी आदतों में बदलाव लाना होगा। अन्यथा स्थितियां और भी गंभीर एवं भयावह हो सकती है। क्योंकि प्रदेश में आज हुई 12 मौत ने कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 757 तक पहुंचा दिया है। इस आंकड़े की गंभीरता को वो लोग अच्छी तरह से समझ सकते हैं जिन्होंने इस वायरस के चलते अपनों को खो दिया है। गुरुवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 48996 तक जा पहुंचा है। इनमें से 13108 मरीज एक्टिव पाॅजीटिव है। शेष मरीज ठीक हो चुके हैं । राजस्थान में चार जिलों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इनमें अलवर में आज 24 घंटों में 204, जोधपुर में 140, कोटा में 130 तथा राजधानी जयपुर में 109 पाॅजीटिव मरीज आ गए हैं। बीकानेर संभाग की बात करें तो यहां बीकानेर जिले में 71, चूरू में 21, गंगानगर जिले में 36 व हनुमानगढ़ जिले में 3 कोरोना पाॅजीटिव आए हैं।

Today’s total 1151 cases have been reported till 8.30 pm
Out of which 109 from jaipur

Cumulative positive- 48996
Active cases in state 13108
Today’s total death- 12
Total death in state 757

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *