बाड़ेबंदी के बीच महिला विधायकों ने मनाई बड़ी तीज
जैसलमेर। भारतीय महिलाएं किसी भी ओहदे पर और किसी परिस्थिति में हो, लेकिन अपनी परम्परा एवं संस्कृति को नहीं भूलती। यही वजह है कि जैसलमेर में पिछले 7 दिन से सूर्यगढ़ पैलेस में बाड़ेबंदी में रह रही कांग्रेस की 12 महिला विधायकों ने गुरुवार को बड़ी तीज का उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर महिला बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने अपनी विधायक साथियों के साथ बड़ी तीज के गीत गाए और कहानी सुनी। इन विधायकों ने मेहंदी लगाई और पूजा अर्चना कर पार्टी और अपने परिवार के लिए मंगल कामना की।

