BikanerSociety

अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास पर महात्मा फुले ब्रिगेड ने बीकानेर में किया यज्ञ

बीकानेर। महात्मा फुले ब्रिगेड बीकानेर के अध्य्क्ष भैंरूदान की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन शिव पार्वती मन्दिर माली समाज भवन गोपेशवर बस्ती में किया गया। जिसमें हवन किया गया और 2100 दीपक प्रज्वलित किये गए। साथ ही अखंड भारत के मानचित्र की रंगोली सजाई गई कार्यकम के मुख्य अतिथि उप महापौर राजेन्द्र पँवार थे। विशिष्ठ अतिथि हिन्दू जागरण मंच के बजरंग तंवर एवं ब्रिगेड के सुरेन्द्र, राजकुमार,देवराज, बीरबल, मनोज, घनश्याम, राधे,हेम सा, रामकुमार, विनय,सौरभ,नवरत्न आदि कार्यकर्ता ने हवन में आहुति पश्चात मिठाई बांटी और आतिशबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *