BikanerReligiousSocietySports

गुफा मंदिर सेवा समिति ने 2100 दीपक जलाकर बनाई रंगोली

बीकानेर 5 अगस्त। गुफा मंदिर सेवा समिति की ओर से आज शाम को (7 बजे से 8 बजे तक) राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में 2100 दीपक जला कर,रंगोली बना कर,आतिशबाजी कर मनाया गया। समारोह की शुरुआत पूर्व UiT चेयरमैन महावीर रांका ने दीप प्रज्वलित कर के की। उसके बाद सभी सदस्यों और आगन्तुकों ने दीप प्रज्वलित किये। चारों ओर जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे। यह जानकारी देते हुए गुफ़ा मंदिर संरक्षक सदस्य हर्ष जग्गी और आनंद पारीक ने बताया कि लोगो में उत्साह देखते ही बन रहा था। साथ ही social distancing का पालन किया गया। गुफ़ा मंदिर सेवा समितिकी टीम महेंद्र कट्टा,दीपक अग्रवाल,संतीश शर्मा,जेस सर्, गौरव,अनिल तिवारी ,लक्षमण मोदी आदि ने मंदिर परिसर को जगमगा दिया।मंदिर परिसर में महावीर रांका और हर्ष जग्गी ने वृक्षारोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *