राम मंदिर की आधारशिला की खुशी में रंगोली सजाई और दीपमाला की
बीकानेर । 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद बुधवार को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की आधारशिला रखे जाने की खुशी में भगतसिंह यूथ क्लब की ओर से भाजपा गोपेश्वर मंडल के सहयोग से गोपेश्वर बस्ती में गोपेश्वर विद्यापीठ के पास चौराहे पर रंगोली सजाई और दीपमाला की गई। भाजपा गोपेश्वर मंडल के उपाध्यक्ष योगेश पुरोहित एवं भगतसिंह यूथ क्लब के विजयपाल बाना व मयंक शर्मा, भावेश पुरोहित के मार्ग निर्देशन में दिव्याश्री स्वामी, निधि नाराणीवाल, रानी पुरोहित, अश्लेषा खैरीवाल इत्यादि ने भव्य रंगोली सजाई। जय श्री राम के नाम के जयकारे इस अवसर पर लगते रहे। अनेक लोगों ने इस रंगोली को निहारा। इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गयी। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन किया गया और सोशल डिस्टेंस का पूरा पूरा ध्यान रखा गया।
गिरिराज खैरीवाल