गूगल ने मुरली मनोहर रंगा को दिया प्रमाणित डिजिटल मार्केटर का दर्जा
बीकानेर। वर्तमान में बढ़ रहे तकनीकी युग के साथ शहर के युवा भी पीछे नही रह रहे है। बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी मुरली मनोहर रंगा को गूगल और आई. ए. बी. यूरोप द्वारा प्रमाणित डिजीटल मार्केटर का दर्जा डिजीटल प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। गूगल द्वारा ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षा में मुरली मनोहर रंगा ने अच्छे अंक प्राप्त प्राप्त किये। रंगा पहले से गूगल द्वारा आयोजिय गूगल एनालिटिकल अकेडमी का प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं।
गूगल के डिजिटल मार्केटर बनने पर मुरली मनोहर रंगा के दादा बजरंग लाल रंगा व दादी उर्मिला देवी सहित सभी परिवार जनों एवं दोस्तों ने शुभकामाएं दी। इस मौके पर मुरली ने कहा कि इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों एवं गुरुजनों को देता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य युवाओं के स्किल को विकसित कर विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है ।