वंदेमातरम मंच ने किया खेजड़ी का बीजारोपण व आंवला का पौधारोपण
बीकानेर। वन्दे मातरम मंच द्धारा गेमना पीर रोड स्थित गोरख धोरा राजस्थान के राज्य वृक्ष के खेजड़ी का सैंकड़ों की संख्या में सघन बीजारोपण और आंवला आदि पौधों का पौधारोपण किया गया। वन्दे मातरम् मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर ने बताया कि आज बीकानेर में गेमना पीर रोड स्थित श्री गोरक्षनाथ धोरे पर सेंकड़ों की संख्या में राज्य वृक्ष खेजड़ी के सैकड़ों बीजों के साथ खेजड़ी का बीजारोपण किया गया।
वन्दे मातरम् मंच जिला संयोजक मुकेश जोशी और लूनकरनसर संयोजक और मीडिया प्रभारी आनन्द गौड़ ने बताया कि खेजड़ी के बीजारोपण के साथ आंवला आदि पौधो का पौधारोपण कार्य भी किया गया।
इस कार्यक्रम में भारत की अग्रणी पर्वतारोही सुषमा बिस्सा ओर उनके सुपुत्र रोहिताश्व बिस्सा ने भी योगदान दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंच के राष्ट्रीय संरक्षक महेश जोशी ने सबका अभिवादन किया।
कार्यक्रम में ललित पारीक ,चन्द्र प्रकाश करनानी, भंवर लाल लिंबा , कन्हैयालाल पंवार,रामचन्द्र सुथार,अशोक सुथार,मालचंद जोशी,चन्द्र सुथार,अनूप गहलोत समेत समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।