यदि रामदेवरा मेले में पैदल जाने की सोच रहे तो पहले पढ़ें यह खबर
बीकानेर। गृह मंत्रालय,भारत सरकार व गृह विभाग,राजस्थान सरकार,जयपुर द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर अनॅलाक-3 (1 अगस्त से 31 अगस्त 2020 तक) संबंधी गाइडलाइन्स जारी की गई थी। इस गाइडलाइन्स के अनुसार
सामाजिक/राजनैतिक/खेल/मनोरंजन /अकादमिक /सांस्कृतिक/ धार्मिक कार्यक्रम तथा अन्य सभाएं एवं बड़े सामूहिक आयोजन प्रतिबंधित रहेगे। इस संबंध में जैसलमेर कलक्टर आशीष मोदी ने आज एक आदेश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि जैसलमेर जिले के बाबा रामदेव मन्दिर स्थल रामदेवरा में अगस्त (भाद्रपद) माह में विख्यात रामदेवरा मेला आयोजित होता है तथा लाखों की संख्या में श्रदालू मेले में भाग लेते है, वर्तमान में
कोरोना महामारी के कारण कोरोना वायरस का संकमण बढ रहा है तथा मेला आयोजित होने की
स्थिति में प्रदेश व अन्य राज्यों से आए श्रदालुओं में कोरोना वायरस के संकमण फैलने की प्रबल
संभावना है। अतः गृह मंत्रालय, भारत सरकार व गृह विभाग,राजस्थान सरकार द्वारा उक्तानुसार
जारी गाइडलाइन्स व कोरोना महामारी के मध्यनजर धार्मिक स्थल प्रबंधन / विनियमित हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 18.6 2020 में प्राप्त सुझावों के मद्देनजर अगस्त
(भाद्रपद) माह में आयोजित होने वाले जिला जैसलमेर में बाबा रामदेवरा मेला को स्थगित किए
जाने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है। यानि इस बार बाबा रामदेव जी के मेले में शामिल होना मुश्किल है इसलिए घर पर ही बाबे की पूजा आरती करना बेहतर रहेगा।