सेल्फी लेने के चक्कर में युवक ने गंवाई जान, पुल से गिरा
नाल 2 अगस्त। नाल गांव के पास बने नेशनल हाइवे नम्बर 11 पर रेल लाइन के ऊपर बने पुल पर एक युवक की सेल्फी लेने के प्रयास में नीचे गिरने से मौत हो गई। नाल थाने के सीआई विक्रम सिंह चारण ने बताया कि बीकानेर का शीतला गेट निवासी 21 वर्षीय हिमांशु रविवार सुबह 8:30 बजे अपने भाई व अन्य के साथ पुल के ऊपर से फोटो खींचने के चक्कर में नीचे गिर गया। उसे उसके साथी हॉस्पिटल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। मृतक हिमांशु पुत्र नथमल, जाति दर्जी, दर्जियों की बड़ी ग्वाड़ शीतला गेट का है।