भारत में युवाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में है सुनहार भविष्य : डॉ. सी. एस. श्रीमाली
बीकानेर। भारत में युवाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सुनहार भविष्य है। यह बात नेशनल कॅरिअर काउंसलर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने श्रीमाली ब्राह्मण समाज के विद्यार्थियों के लिए आयोजित निःशुल्क कॅरिअर काउन्सलिंग वेबिनार में कही।
वेबिनार संयोजक मनीष ठाकुर ने बताया कि सेमिनार मुख्य अतिथि मनोज शर्मा, विशिष्ट अतिथि देवकीनन्दन व्यास तथा अध्यक्षता ललित कुमार देव ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नेशनल कॅरिअर काउंसलर डॉ चन्द्रशेखर श्रीमाली ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि देश-दुनिया में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के बढ़ते हुए चलन को देखकर अब भारत सरकार भी इस फील्ड में काफी महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। जैसे कि, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस जैसे विषयों में शोध को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत एक हजार बेहतरीन छात्रों का चयन करेगी। इस फेलोशिप के लिए बीटेक फाइनल ईयर के मेघावी छात्रों को चुना जाएगा। अब देश के सभी टेक्नीकल इंस्टीटयूटस में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को लेकर शोध, पढ़ाई और अविष्कार को बढ़ावा देने की योजना भी भारत सरकार की है। इस अवसर पर डॉ श्रीमाली ने विद्यार्थियों द्वारा किये गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

