BikanerEducation

स्कूली स्तर पर गृह विज्ञान विषय फिर से शुरू करवाने के होंगे प्रयास

बीकानेर, 1 अगस्त। स्कूली स्तर की कक्षाओं में गृह विज्ञान विषय फिर से प्रारम्भ करवाने के प्रयास होंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहीं स्टेट ओपन स्कूल से बारहवीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को गृह विज्ञान में स्नातक के लिए प्रेरित किया जाएगा।
गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. विमला डुकवाल एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की संयुक्त निदेशक नूतन बाला कपिला ने इसकी संभावनाओं पर चर्चा की। प्रो. डुकवाल ने बताया कि पूर्व में सीनियर सैकण्डरी में गृह विज्ञान विषय लागू था। बाद में इसे बंद कर दिया। वर्तमान में गृह विज्ञान में स्नातक और इस विषय में कॅरियर की संभावनाएं बढ़ी हैं। इसके मद्देनजर स्कूली स्तर पर इसे पुनः प्रारम्भ करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा। कपिला ने कहा कि पहले स्तर पर बीकानेर मंडल की स्कूलों में इसे लागू करवाने के प्रयास होंगे, जिससे स्थानीय विद्यार्थियों को गृह विज्ञान महाविद्यालय की आधारभूत सुविधाओं एवं शिक्षण व्यवस्था का लाभ मिल सके।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाओं में विद्यार्थियों द्वारा गृह विज्ञान विषय लिया जाता है। ये विद्यार्थी सीनियर सैकण्डरी उत्तीर्ण करने के बाद गृह विज्ञान में स्नातक कर सकें, इसके लिए स्टेट ओपन बोर्ड के माध्यम से गृह विज्ञान में स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा की जाएगी। कपिला ने राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों में कौशल विकास के लिए संचालित योजनाओं के बारे में बताया तथा कहा कि गृह विज्ञान महाविद्यालय की बेकरी यूनिट को इससे जोड़ने के प्रयास किए जाएं। इससे विद्यार्थियों को कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए सरकार स्तर पर सहायता मिल सकेगर और बाजरे सहित विभिन्न मूल्य सवंर्धित उत्पाद आमजन तक पहुंच पाएंगे। इस दौरान संयुक्त निदेशक कपिला ने गृह विज्ञान महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *