राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 1147 संक्रमित आए, 13 की मौत, पाॅजीटिव मरीजों का आंकड़ा 42 हजार के पार
बीकानेर। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 1147 संक्रमित और आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित रोग का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज एक हजार से ज्यादा कोरोना मरीज आ रहे हैं। आज 42000, कल 43 हजार, परसों 44000 इसी स्पीड से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। कोरोना पर कहीं कोई लगाम लगती नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 42083 तक पहुंच गई है। इनमें 11558 एक्टिव पॉजिटिव मरीज है। शुक्रवार रात 8:30 बजे तक हुई 13 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 680 तक पहुंच गई है। प्रदेश में आज कोरोना वायरस ने तीन जिलों में शतक लगाया है। इनमें राजधानी जयपुर में 163 जोधपुर में 162 व कोटा में 122 कोरोना के नए मरीज आए हैं । वहीं प्रदेश के 3 जिलों में कोरोना शतक लगाने से चुक गया हैं। इनमें अजमेर और अलवर में 90-90 तथा पाली में 96 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। वहीं बीकानेर संभाग में आज बीकानेर में 48 और चूरू में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं और गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में शांति रही।
Today’s total 1147 cases have been reported till 8.30 pm
Out of which 163 from jaipur
Cumulative positive- 42083
Active cases in state 11558
Today’s total death- 13
Total death in state 680