राजस्थान में 362 संक्रमितों के साथ पाॅजीटिव मरीजों का आंकड़ा 41 हजार के पार
बीकानेर। राजस्थान में आज 362 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 41 हजार के पार पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 34, अलवर में 22, बांसवाड़ा में नो, बारां में दो, बीकानेर में 42, चित्तौड़गढ़ में एक, जयपुर में 38, जालौर में एक, झालावाड़ में 26, झुंझुनू में चार, कोटा में 122 व सीकर में 61 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 41298 हो गई है। इनमें से 11319 एक्टिव पॉजिटिव मरीज है। शुक्रवार सुबह 10.30बजे तक हुई 7 मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 674 तक पहुंच गई है।
Today’s total positive till 10.30 am is 362
Ajmer 34
Alwar 22
Banswara 9
Baran 2
Bikaner 42
Chittorgarh 1
Jaipur 38
Jalore 1
Jhalawar 26
Jhunjhunu 4
Kota 122
Sikar 61
Cumulative positive 41298
Active cases 11319
Today’s death reported till 10.30 am is 7
Total death in state 674
Regard