BikanerHealth

बीकानेर में कल आए 72 कोरोना पाॅजीटिव में 51 से 60 साल के मरीज सर्वाधिक

बीकानेर। बीकानेर में बीते गुरुवार को कुल 72 कोरोना पाॅजीटिव मरीज आए। इनमें कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले सबसे ज्यादा 51 से 60 साल की उम्र के हैं। ऐसे 18 लोग है जो कुल पाॅजीटिव मरीजों के 25 प्रतिशत है। इसके बाद 31 से 40 आयु वर्ग के 17 युवा हैं। बात करें 60 से अधिक आयु वर्ग की तो इस वर्ग में 5 ही पाॅजीटिव आए हैं। आंकड़ों के विश्लेषण में यह भी तथ्य सामने आया है कि 71-90 आयु वर्ग के बीच एक भी पाॅजीटिव नहीं आया। इन आंकड़ों से जाहिर होता है कि इस आयु वर्ग के बुजुर्ग कोरोना को लेकर ज्यादा सावधान है या फिर इस उम्र के लोगों का अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है। यहां 10 से 50 आयु वर्ग के व्यक्तियों का विश्लेषण करने पर पता चला कि 68 प्रतिशत से अधिक कोरोना पाॅजीटिव इसी वर्ग से आए हैं।

पुरुष सर्वाधिक चपेट में आए

कल आए 72 कोरोना पाॅजीटिव में से पुरुष सर्वाधिक चपेट में आए हैं। ऐसे पुरुषों की संख्या 46 है। वहीं 26 महिलाएं कोरोना की चपेट में आई। कल जिस एक कोरोना पाॅजीटिव की मृत्यु हुई है वह भी एक 70 वर्षीय व्यापारियों के मोहल्ले की महिला ही है। इतना ही नहीं कोरोना की चपेट में आने वाले उम्रदराज मरीजों में भी एक महिला ही है। यह सुभाषपुरा इलाके की 94 वर्षीय महिला है।

उम्रवार कोरोना पाॅजीटिव

10-20 साल   10
21-30 साल   14
31-40 साल   17
41-50 साल    8
51-60 साल   18
61-70 साल    4
71-80 साल    0
81-90 साल    0
91-100 साल  1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *