राजस्थान में 365 नए संक्रमित, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के पार, अब कोटा में कोरोना ने लगाया शतक
बीकानेर। राजस्थान में पिछले 14 घंटों में 365 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के पार चला गया है और अब कोटा में कोरोना के शतक लगाया है। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 40145 तक पहुंच गई है। इनमें 11097 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं । वहीं गुरुवार सुबह 10:30 बजे तक हुई 9 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 663 हो गई है । आज कोटा में 108 और नए पॉजिटिव मरीज आए हैं । वहीं अजमेर व अलवर में पिछले दिनों की तुलना में कम ही पॉजिटिव मरीज आए हैं और जोधपुर में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं आया है।
अभी भी गायब है बीकानेर के 4 कोरोना पाॅजीटिव मरीज
जयपुर से आई रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में पिछले 14 घंटों में 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं और कुल मरीजों की संख्या 1911 बताई गई है जबकि सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में कल रात सवा 8 बजे तक 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके थे। हिसाब से इन 46 मरीजों का उल्लेख जयपुर की कल की रिपोर्ट में होना चाहिए था जिसका आज सुबह की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है और उसमें भी 4 मरीज कम बताए जा रहे हैं। यानी जयपुर और बीकानेर की रिपोर्ट में 4 मरीजों का अंतर आ रहा है । बीकानेर में तो आज की तारीख में सुबह 11:30 बजे तक केवल 2 मरीज आए हैं वह भी नोखा से । जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में अब 501 कोरोना मरीज ही है और 38 मरीजों की मौत हो चुकी है। शेष 1372 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।
Today’s total positive till 10.30 am is 365
Ajmer 50
Tonk 5
Bikaner 42
Baran 4
Jhunjhunu 6
Hanumagarh 2
Sawaimadhopur 4
Banswara 5
Alwar 48
Jhalawar 9
Bhilwara 21
Dungarpur 2
Jaipur 42
Kota 108
Dausa 2
Chittorgarh 15
Cumulative positive 40145
Active cases 11097
Today’s death reported till 10.30 am is 9
Total death in state 663