एसकेआरएयू व लखाणी ट्रस्ट ने किया पौधारोपण
बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत गोद लिए गए गुसाईसर गांव के ट्रोमा सेंटर परिसर में बुधवार को सेठ मोहनलाल ओमनारायण लखाणी चेरिटेबल ट्रस्ट नापासर के तत्वावधान् में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाकर इनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यह अत्यंत आवश्यक है। विश्वविद्यालय द्वारा भी इस दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा कहा कि यह दूसरों के लिए प्रेरणादायी है। प्रो. सिंह ने कहा कि ट्रस्ट के सहयोग से विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव में भी पौधारोपण करवाया जाएगा।
सेठ मोहन लाल ओमनारायण चेरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी कन्हैयालाल लखाणी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा गाढवाला गांव को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से वर्तमान में प्रत्येक परिवार को चार-चार छायादार और फलदार पौधे वितरित किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के साथ शीघ्र ही गुसाईसर में भी यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रोमा सेंटर में लगाए गए पौधों की देखभाल ट्रस्ट द्वारा की जाएगी। इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस. के. शर्मा, गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. विमला डुकवाल, अनुसंधान निदेशक डाॅ. पी. एस. शेखावत, विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा, बागवानी विशेषज्ञ डाॅ. इंद्रमोहन वर्मा, गांव गोद कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. राजेश वर्मा, डाॅ. बी. एस. मिठारवाल आदि मौजूद रहे।
🌴लखाणी ट्रस्ट द्वारा निशुल्क पौधारोपण गुसाँईसर २०२०-२१🌴
अपनी मातृभूमि बीकानेर को हरा-भरा🌴☘🌿करने के उद्देश्य से सेठ मोहनलाल ओमनारायण लखाणी चेरिटेबल ट्रस्ट,नापासर द्वारा वर्ष २०२०-२१ पौधारोपण🌴के सघन कार्यक्रम के क्रम में आज स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रो.आर.पी. सिंह माननीय कुलपति एवं डॉ.पी.एस.शेखावत निदेशक अनुसंधान एवं डॉ.एस.के.शर्मा निदेशक प्रसार शिक्षा एवं डॉ.विमला डुकवाल अधिष्ठाता गृह विज्ञान महाविधालय एवं श्री विपिन लढ़ा विशेषाधिकारी एवं श्री हरि नारायण आचार्य सहायक निदेशक जन सम्पर्क एवं श्री इन्द्र मोहन वर्मा भू.निदेशक द्वारा विश्वविधालय द्वारा गोद लिए गुसाँईसर गाँव के नवनिर्मित ट्रोमा सेंटर के आगे छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया।तथा इन पौधों की देखभाल हेतु लखाणी ट्रस्ट ने अपना दृढ संकल्प दोहराया।इस मौक़े पर ट्रस्ट के कन्हैया लाल लखाणी राहुल लखाणी सुनील छिंपा,ओम् आचार्य,नरेन्द्र सिंह,कैलाश चन्द,शंकर चौधरी एवं अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे। लखाणी ट्रस्ट इन सभी महानुभावो को नमन करता है।