बीकानेर में दूसरी रिपोर्ट में आए पाॅजीटिव
Again reports 1421 negative and 5 positive


बीकानेर। बीकानेर में दूसरी रिपोर्ट में फिर कोरोना पाॅजीटिव आए हैं । सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज 5 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं और 1421 नेगेटिव आए हैं । इसी के साथ बीकानेर में बुधवार को कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 19 हो गया है। ये पांच नए मरीज बिन्नाणी चौक, सार्दुल कॉलोनी, कमला कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, पुरानी मस्जिद बड़ा बाजार क्षेत्र से सामने आए हैं।