बीकानेर के औद्योगिक विकास के लिए नियमित चलें बीकानेर कोलकाता ट्रेन- डी पी पचीसिया
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने कहा कि बीकानेर के औद्योगिक विकास के लिए बीकानेर कोलकाता ट्रेन नियमित रूप से चलनी चाहिए। इस संबंध में अध्यक्ष पच्चीसिया, यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रावत, जेड आर यू सी सी सदस्य नरेश मित्तल, डॉक्टर एसएन हर्ष, अनंतवीर जैन, कमल कल्ला, सतीश गोयल व भगवती प्रसाद पारीक ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, अध्यक्ष रेलवे बोर्ड नई दिल्ली, महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर, एवं मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर को ईमेल द्वारा पत्र भिजवा कर गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर कोलकाता साप्ताहिक गाड़ी को प्रतिदिन चलाने की मांग की। क्योंकि बीकानेर से आम नागरिकों व श्रमिकों के आसानी से पहुंच वाली गाड़ी बीकानेर हावड़ा को बीकानेर से 2 दिन चलाने हेतु प्रस्ताव बन चुका है और हावड़ा के लिए चलने वाली दुरंतो गाड़ी आम नागरिकों की पहुंच से दूर है और ऐसी स्थिति को देखते हुए गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर कोलकाता को प्रतिदिन चलाया जाए ताकि बीकानेर के आम रेल यात्रियों को असुविधा का सामना ना करना पड़े साथ ही रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 14703 14704 लालगढ़ जैसलमेर लालगढ़ को बंद करने के निर्णय को गलत बताया क्योंकि इस गाड़ी से बीकानेर के श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना जुड़ी हुई है और इसको बंद कर देने से देश के विभिन्न स्थानों से रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालु भी परेशानी में पड़ जाएंगे इस स्थान पर दो बार बाबा का मेला भरता है और इसके अलावा भी वर्षभर यहां हजारों श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है । रेल प्रशासन द्वारा इस को वातानुकूलित कोच संख्या के आधार पर कम यात्री भार का हवाला देकर बंद करने का निर्णय लिया गया है इस हेतु वातानुकूलित कोच को बंद कर दिया जाए और इसमें रेलवे को अलग से टीसी भी नहीं लगाना पड़ेगा और सामान्य कोच के साथ यह गाड़ी यात्री भार के साथ यथावत चलती रहेगी ।