राजस्थान में 1134 नए संक्रमित, कुल आंकड़ा 37 हजार के पार, 9 की मौत
बीकानेर। राजस्थान में आज एक ही दिन में 1134 कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। वही कुल आंकड़ा भी 37000 के पार चला गया है। राजस्थान में अब रोज हजार से अधिक कोरोना मरीज आने लगे हैं। सोमवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 37564 तक पहुंच गई है। इनमें 9997 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज है। सोमवार रात 8:30 बजे तक हुई 9 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 633 तक पहुंच गई है। कोरोना प्रदेश के जोधपुर व अलवर जिले में कहर बरपा रखा है। आज भी अलवर जिले में 247 व जोधपुर जिले में 184 कोरोना मरीज आ चुके हैं। वहीं बीकानेर संभाग की बात करें तो बीकानेर जिले में 11 चूरू में 9, गंगानगर में 16 और हनुमानगढ़ में 9 और नए मामले आए हैं। इस प्रकार बीकानेर संभाग के हालात में किसी प्रकार का कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। कोरोना हर जिले, गांव, मोहल्ले व गली में अपने पांव पसारता जा रहा है।
👉Today’s total 1134 cases have been reported till 8.30 pm
Out of which 80 from jaipur
Cumulative positive-37564
Active cases in state 9997
Today’s total death- 9
Total death in state 633