प्रीति सामौर अखिल भारतीय चारण गढ़वी महिला महासभा की राजस्थान इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत
चूरू। राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू की हिंदी व्याख्याता श्रीमती प्रीति सामौर को अखिल भारतीय चारण गढ़वी महिला महासभा की राजस्थान इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। महासभा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती अरुणा कंवर ने बताया कि सामौर की प्रतिभाशाली नेतृत्व क्षमता और योग्यता को देखते हुए उन्हें ये ज़िम्मेदारी दी गयी है।
प्रीति सामौर ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के चूरू ज़िला नोडल केंद्र प्रभारी रहते हुए गुणात्मक के साथ साथ छात्रों की संख्यात्मक रूप से भी तीन गुना वृद्धि कर सराहनीय कार्य किया था और शिक्षा से वंचित सैंकड़ों लोगों को शैक्षिक लाभ दिलवाया था। मा शिक्षा बोर्ड केंद्र व ज़िले स्तर की सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आपका कार्य सदैव सराहनीय रहा है। इनका परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहने पर 2016 में शिक्षक दिवस के जिला स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित भी किया जा चुका है। इस पद पर रहते महिलाओं का शिक्षा और स्वाभिमान के लिए मार्ग प्रशस्त करना प्रीति का मुख्य उद्देश्य रहेगा तथा प्रत्येक क्षेत्र में चारण समाज की महिलाएं को आगे लाने का प्रयास रहेगा ।