राजस्थान में कोरोना ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े, एक ही दिन में आ गए 1100 से ऊपर पॉजिटिव
बीकानेर। राजस्थान में आज कोरोनावायरस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में एक ही दिन में ग्यारह सौ से ऊपर कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वही प्रदेश के अलवर व जोधपुर जिले में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। जहां कोरोना ने जोधपुर में दोहरा शतक लगाया है।वहीं अलवर में कोरोना ने तीसरा शतक लगाया है। शनिवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर में 271 तथा अलवर में 313 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक ही दिन में आ गए हैं। वहीं प्रदेश में एक ही दिन में 1120 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ गए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 35298 तक पहुंच गई है। इनमें 9379 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज है। शनिवार रात 8:30 बजे तक हुई 11 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 613 तक पहुंच गई है। रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर संभाग के बीकानेर जिले में आज 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। वहीं गंगानगर में दो व हनुमानगढ़ में चार और पॉजिटिव मामले आए हैं।
Today’s total 1120 cases have been reported till 8.30 pm
Out of which 93 from jaipur
Cumulative
positive-35298
Active cases in state 9379
Today’s total death- 11
Total death in state 613