Bikaner

उत्तर पश्चिम रेलवे  पर पहली बार सबसे शक्तिशाली विद्युत लोकोमोटिव (इंजन) दौड़ा। 

0
(0)

बीकानेर 25  जुलाई।  12 हज़ार होर्स पावर क्षमता का WAG – 12B विद्युत लोकोमोटिव फुलेरा स्टेशन पहुंचा ।
           उत्तर पश्चिम रेलवे में पहली बार भारत निर्मित सबसे शक्तिशाली मालवाहक इंजन WAG – 12B दौड़ा । शुक्रवार को यह इंजन दिल्ली मंडल के पाटली स्टेशन से जयपुर मंडल के रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचा और जयपुर मंडल के विद्युतीकृत खंड में रेवाड़ी से रींगस होते हुए मालगाड़ी को लेकर शुक्रवार/शनिवार रात 02:50 पर फुलेरा स्टेशन पहुंचा ।
उत्तर पश्चिम रेलवे में पहली बार  12000 हॉर्स पावर क्षमता लोकोमोटिव (इंजन) के द्वारा मालगाड़ियों का संचालन किया जायेगा , जोकि भारत में निर्मित अब तक का सर्वाधिक क्षमता का लोकोमोटिव है। इस  लोकोमोटिव का उत्पादन मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री तथा ALSTOM प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से किया गया है। इस इंजन के साथ भारत 10 हज़ार से ज्यादा होर्स पावर वाले इंजन उत्पादन की तकनीक वाला दुनिया का 6ठा  देश बन गया हैं। इस इंजन की मालवाहक क्षमता पूर्ववर्ती WAG-9 से दोगुनी है। इस लोकोमोटिव को 100 kmph सामान्य गति व 120 kmph गति से अपग्रेड करके चलाया जा सकता है।   इस प्रकार की उच्च हॉर्स पावर के लोकोमोटिव भारतीय रेलवे में माल गाड़ियों की  औसत गति  तथा भारवाहक  क्षमता को बढ़ाने में सहायक होंगे।
WAG12B लोकोमोटिव एक 3 फेज इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव है, जिसमें ऊर्जा संरक्षण हेतु रिजेनरेटिव ब्रैकिंग प्रणाली का उपयोग किया गया है। इस लोकोमोटिव की लम्बाई 35 मीटर हैं एवं इसमे 1000 लीटर हाई कंप्रेसर कैपेसिटी के 2 MR टैंक लगाए गए है , जो लॉन्ग हॉल लोड को भी सुगमता से चलाने में सक्षम है। इस लोकोमोटिव के  कैब का  डिज़ाइन  अत्याधुनिक  है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply