BikanerEducationTechnology

ईसीबी के मैकेनिकल विभाग के छात्र का नवाचार: बनाया सोशल डिस्टेंसिंग डिटेक्टर

बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के मैकेनिकल विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र प्रद्युम्न ने कोरोना काल में सोशल डिस्टैन्सिंग को बनाये रखने के लिए एक बहुत ही उपयोगी उपकरण बनाया है जो की सस्ता होने के साथ ही आसानी से आई डी कार्ड या बेल्ट में लगाया जा सकता है। इस उपकरण में Arduino uno, बजर एवं अल्ट्रासोनिक सेंसर का उपयोग किया गया है, इसे लगाने के बाद यदि कोई व्यक्ति एक मीटर के दायरे में किसी दुसरे व्यक्ति के संपर्क में आता है तो बजर बजना शुरू हो जायेगा जिस से पता चल जायेगा की हमें सोशल डिस्टैन्सिंग की अनुपालना करनी है। एक मीटर के दायरे से बाहर होते ही बजर बजना बंद हो जायेगा। इस उपकरण की कीमत केवल 500 रुपये है जो किसी भी व्यक्ति की जेब पर भारी नहीं पड़ेगा साथ ही लोगों को यह सतर्क करेगा कि वे किसी व्यक्ति के बहुत करीब आ गए हैं। हम आज भी यह देखते हैं कि कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे है जब की सब को यह पता है की दूरी बनाये रखना कितना आवश्यक है। इस उपकरण के माध्यम से यदि हम लोगों में दूरी बनाने में कामयाब होते है तो यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। इसका उपयोग हम लगभग हर उस जगह पर कर सकते हैं जहाँ लोग इकठ्ठा होते है जैसे की बैंक, बाजार, हॉस्पिटल, स्कूल एवं कॉलेज आदि। यदि अधिक संख्या में इसे बनाया जाये तो इसकी कीमत और भी काम हो सकती है। प्राचार्य डॉ जयप्रकाश भामू ने छात्र को इस नवाचार के लिए बधाई दी और आगे भी ऐसे ही निरंतर कार्य करने के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष डॉ सी एस राजोरिया ने बताया की ई सी बी इस प्रकार के नवाचारों में हमेश अग्रणी रहा है और आगे भी इसी प्रकार के समाजोपयोगी कार्यों के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। डॉ धर्मेंद्र सिंह ने भी छात्र की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *