त्रिवर्षीय हाथकरघा तकनीकी डिप्लोमा के आवेदन 27 जुलाई तक
बीकानेर, 24 जुलाई। भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, राधाकृष्णापुरम् चैपासनी जोधपुर द्वारा प्रदेश में त्रिवर्षीय (6 सेमेस्टर) हाथकरघा एवं वस्त्र प्रौद्योगिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये है।
जिला उद्योग केन्द्र बीकानेर महाप्रबन्धक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि अभ्यर्थी सैकेण्डरी या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए व इस परीक्षा में अगे्रंजी एक अध्ययन का विषय रहा हो। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2020 तक न्यूनतम 15 वर्ष एवं अधिकतम 23 वर्ष एवं अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम 15 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष तक होनी अनिवार्य है। आवेदन पत्र मय निर्धारित प्रपत्र में मय शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ 27 जुलाई सोमवार तक जिला उद्योग केन्द्र, न्यू पावर हाउस रोड, मिनी उद्योग भवन, जोधपुर में अवश्य प्राप्त हो जाना चाहिए।
गोदारा ने बताया कि अधिक जानकारी जिला उद्योग केन्द्र बीकानेर में कार्यालय दिवस व समय में व्यक्तिशः उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते है।