BikanerHealthRajasthan

प्रदेश में 14 घंटे में 375 कोरोना पॉजिटिव आए, इनमें 224 अकेले अलवर से

बीकानेर। राजस्थान में पिछले 14 घंटे में 375 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आ गए हैं। इनमें से 224 तो अकेले अलवर जिले से ही आ गए हैं। शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 33595 तक पहुंच गई है। इनमें 9125 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज है। वहीं शुक्रवार सुबह 10:30 बजे तक हुई चार मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 598 तक पहुंच गई है। बता दें कि पिछले कई दिनों से जोधपुर व पाली में कहर मचा रहा कोरोना का आज अभी तक एक भी मामला नहीं आया है। यह इन दोनों जिलों के लिए थोड़ी राहत की बात हो सकती है। बीकानेर संभाग में भी लगभग सभी जिलों में शांति रही, केवल गंगानगर जिले में सात और नए पॉजिटिव मरीज आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *