BikanerEducation

ईसीबी की पूर्व छात्रा का सीएसआईआर के समर रिसर्च ट्रेनिंग प्रोग्राम 2020 में चयन

बीकानेर। अभियान्त्रिकी महाविद्यालय बीकानेर की पूर्व छात्रा खुशबू शर्मा (रसायन शास्त्र विभाग) का वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा आयोजित ऑनलाइन समर रिसर्च ट्रेनिंग प्रोग्राम 2020 मे चयन हुआ है ।
टचलेस सेनिटाइज़र डीस्पेंसर और भीनाशहर के बायो गैस प्लांट को फिर से शुरु करने के बाद ईसीबी की ये एक और उपलब्धि रही। ऑनलाइन समर रिसर्च ट्रेनिंग प्रोग्राम कार्यक्रम जून 2020 से अगस्त 2020 तक आयोजित किया जायेगा।
सुश्री खुशबू शर्मा ने बताया की उन्हे सौंपी गई परियोजना संसाधनों के व्यवस्थित उपयोग के लिये है।
परियोजना के दौरान चुने गये उमीदवार को वैज्ञानिकों से ऑनलाइन व्याख्यान प्राप्त होगा। यह प्रोजेक्ट csir नॉर्थ ईस्ट इन्स्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी जोरहाट असम द्वारा किया जायेगा।
वे अपना प्रोजेक्ट बिट्स पिलानी के व्याख्याता डॉक्टर राजीव सखुजा के निर्देशन मे करेंगी।
खुशबू शर्मा पुत्री दुर्गा दत्त शर्मा ने ईसीबी से रसायन शास्त्र में एम एस सी(2017-2019) कर एस बी डी राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर में पूर्व सत्र में सहायक व्याख्याता के रूप मे अपनी सेवाएं दी है। इस उपलब्धि का श्रेय वे अपने माता पिता व गुरु डॉक्टर प्रवीण राजपुरोहित को देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *