BikanerHealthRajasthan

14 घंटे में ही आ गए 339 संक्रमित, 5 की थमीं सांसे

बीकानेर। राजस्थान में पिछले 14 घंटे में ही 339 नए कोरोना संक्रमित मरीज आ चुके हैं। इतना ही नहीं जोधपुर में आज सुबह सुबह ही 100 से ज्यादा कोरोना मरीज आ चुके हैं। इससे जोधपुर के हालात बेहद खराब नजर आ रहे हैं। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर में सर्वाधिक 105, कोटा में 41, सवाई माधोपुर में तीन, झुंझुनू में एक, बांसवाड़ा में तीन, जयपुर में 51 दौसा में एक, अजमेर में 30, गंगानगर में एक, अलवर में 92, झालावाड़ में एक व बारां में 10 और नए मामले आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 32673 तक पहुंच गई है। इनमें से 8587 एक्टिव पॉजिटिव कोरोना मरीज है। गुरुवार सुबह 10:30 बजे तक हुई 5 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 588 पहुंच गई है।

Today’s total positive till 10.30 am is 339

Jodhpur 105
Kota 41
Sawaimadhopur 3
Jhunjhunu 1
Banswara 3
Jaipur 51
Dausa 1
Ajmer 30
Ganganagar 1
Alwar 92
Jhalawar 1
Baran 10

Cumulative positive 32673
Active cases 8587
Today’s death reported till 10.30 am is 5
Total death in state 588

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *