जोधपुर व अलवर में कोरोना का सैलाब, प्रदेश में 961 पाॅजीटिव
बीकानेर। राजस्थान के जोधपुर व अलवर जिले में तो जैसे कोरोना का सैलाब आ गया गया है। जिसके चलते पूरे प्रदेश में कोरोना की बाढ़ सी आ चुकी है। इन इन दोनों जिलों में पिछले कई दिनों से 100 व इसके आसपास कोरोना पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त पाली जिले में भी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज आ रहे हैं। बुधवार को जोधपुर में 212 तथा अलवर में 180 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक ही दिन में आ गए। बुधवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 961 और नए मामले आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वाले की संख्या बढ़कर 32334 तक पहुंच गई है। इनमें से 8381 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज है। वहीं बुधवार रात 8:30 बजे तक हुई 6 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 583 तक पहुंच गई है। इधर बीकानेर संभाग के हालात भी चिंताजनक बने हुए हैं। संभाग के बीकानेर जिले में आज एक ही दिन में 59 कोरोना पाॅजीटिव मरीज आ चुके हैं । वही संभाग के चुरू जिले में 8, गंगानगर में 3 व हनुमानगढ़ जिले में 10 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं । इसी के साथ बीकानेर संभाग में एक ही दिन में कुल 80 कोरोना पाॅजीटिव मरीज आ चुके हैं।